Recents in Beach

14 September 2021 Current Affairs in Hindi I 12 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ‘‘14 सितंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स’’ के बारे में जानेंगे जो आपके आने वाले Railway RRB NTPC, GRUOP D, SSC CGL, SSC GD, UPSC एवं STATE EXAM  की परीक्षा के लिये महत्वपूर्ण रहने वाली है।

14-september-2021-current-affairs-in-hindi

इंटरनेशनल डे फॉर साउथ साउथ कोऑपरेशन कब मनाया जाता है।
(A) 12 सितंबर।
(B) 16 सितंबर।
(C) 17 सितंबर।
(D) 18 सितंबर।
उत्तर :- 12 सितंबर 

वर्ल्ड फर्स्ट एड डे कब मनाया जाता है
(A) 11 सितंबर।
(B) 12 सितंबर।
(C) 13 सितंबर।
(D) 14 सितंबर।
उत्तर :- 11 सितंबर एवं थीम  ''First aid and road safety'' यानि प्राथमिक उपचार और सड़क सुरक्षा'

गुजरात के नये मुख्यमंत्री के रुप में किसने शपथ ली।
(A) विजय रुपाणी
(B) आचार्य देवव्रत
(C) रमेश पटेल
(D) भूपेंद्र पटेल
उत्तर :- भूपेंद्र पटेल

इटैलियन ग्रां प्री 2021 किसने जीता है।
(A) डेनियल रिचार्डो
(B) लुईस हेमिलटन
(C) लैंडो नॉरिस
(D) वाल्टेरी बोटास
उत्तर :- डेनियल रिचार्डो

भारत ने ‘‘टू-पल्स-टू’’ वार्ता किस देश के साथ की है।
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ब्राजील
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया।

भारत की सबसे बडी ओपन एयर फर्नरी किस राज्य में खोली गयी है।
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मु कश्मीर
उत्तर :- उत्तराखंड

भारत का पहला परमाणु मिसाइल ट्रैकिंग जहाज कौन सा है।
(A) आईएनएस विशाल
(B) आईएनएस धु्रव
(C) आईएनएस विक्रम
(D) आईएनएस कलवरी
उत्तर :- आईएनएस ध्रुव

युएस ओपन 2021 पुरुष वर्ग में किस ने जीता है।
(A) नोवाक जोकोविच
(B) डेनियल मेदवेदेव
(C) रोजर फेडरर
(D) महेश भूपती
उत्तर :- डेनियल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को हराकर।

यूएस ओपन 2021 महिला वर्ग में किस ने जीता है।
(A) एमा रादुकानु
(B) लेला एनी फर्नांडिज
(C) सानिया मीर्जा
(D) मारिया सारापोवा
उत्तर :- एमा रादुकानु ने लेला एनी फर्नांडिज

गांधी स्मृति और दर्शन समिति के नये उपाध्यक्ष के रुप में किसे चुना गया है।
(A) मनोज बाजपेयी
(B) विजय गोयल
(C) राजनाथ सिंह
(D) अमित शाह
उत्तर :- विजय गोयल।


भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त किय गया है।
(A) पवन कुमार गोयनका
(B) नवीन जिंदल
(C) आनन्द महेन्द्रा
(D) नारायण मूर्ती
उत्तर :- पवन कुमार गोयनका

दुबई गोल्डन वीजा पाने वाले दुनिया के पहले गोल्फर कौन बने है।
(A) रिचर्ड विल्सन
(B) जीव मिल्खा सिंह
(C) रहमान खान
(D) असलम मिर्जा
उत्तर :- जीव मिल्खा सिंह।

एडोब इंडिया (Adobe India) ने उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशके रुप में किसे नियुक्त किया है।
(A) अनीता महापात्रा
(B) रिचा सिंघल
(C) मनीषा गोयल  
(D) प्रतिवा महापात्रा
उत्तर :- प्रतिवा महापात्रा

फिक्शन 2021 महिला पुरस्कार किस ने जीता है।
(A) सुजैना क्लार्क
(B) एमा क्लार्क
(C) मरियम एंडरसन
(D) एनी रिचर्ड
उत्तर :- सुजैना क्लार्क।

नमस्कार दोस्तों तो आप को आज की "डेली करंट अफेयर्स"(Daily current affairs in hindi) की सीरीज केसी लगी अपने विचार जरुर नीचे कमेंट बोक्स में लिखियेगा। जीससे आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ