Recents in Beach

15 september 2021 current affairs in hindi | 15 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ‘‘15 सितंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स’’ के बारे में जानेंगे जो आपके आने वाले Railway RRB NTPC, GRUOP D, SSC CGL, SSC GD, UPSC एवं STATE EXAM  की परीक्षा के लिये महत्वपूर्ण रहने वाली है।

15-september-2021-current-affairs-in-hindi

मोराक्को के नए प्रधानमंत्री के रुप में किसने शपथ ली है।
(A)अजीज अखन्नौच
(B)अजीज खान
(C)रिचर्ड जॉनसन
(D)माईक एंडरसन
उत्तर :- अजीज अखन्नौच

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है।
(A) 14 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 16 सितंबर
(D) 17 सितंबर
उत्तर :- 14 सितंबर

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त किया गया है
(A)एन.वी.रमणा
(B) एम. वेणुगोपाल
(C) केके वेणुगोपाल
(D) तुषार मेहता
उत्तर :- एम. वेणुगोपाल

हाल ही में इसरो ने किस एयरोस्पेस कंपनी के साथ समझौता किया है।
(A) स्पेस एक्स
(B) स्काईरुट
(C) नासा
(D) स्काईब्लु
उत्तर :- स्काईरुट

नुआखाई उत्सव कहॉ पर मनाया गया है।
(A) असम
(B) मेघालाय
(C) मणीपुर
(D) ओडिशा
उत्तर :- ओडिशा

पीएम-कुसुम योजना के तहत किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
उत्तर :- हरियाणा

बाजरा मिशन की शुरुआत किस राज्य ने शुरु की है।
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) मेघालय
उत्तर :- छत्तीसगढ़

पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन हो गया वह किस प्रधानमंत्री के समय मंत्री थै।
(A) मनमोहन सिंह
(B) अटल बिहारी बाजपेयी
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) राजीव गांधी
उत्तर :- मनमोहन सिंह

"क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग (Climate Action and Finance Mobilization Dialogue - CAFMD)" की शुरुआत भारत ने किस देश के साथ मिलकर की है।
(A) जापान 
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) कनाडा
उत्तर :- अमेरिका

‘‘ह्युमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया’’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है।
(A) निरमला सीतारमण
(B) सुब्रहमण्यम स्वामी
(C) राजनाथ सिंह
(D) मनोज सिन्हा
उत्तर :- सुब्रहमण्यम स्वामी

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के मेंटर के रुप में किसे नियुक्त किया है।
(A) रवि शास्त्री
(B) सुनील गावस्कर
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) महेंद्र सिंह धोनी
उत्तर :- महेंद्र सिंह धोनी

"मेडिसिन फ्रॉम द स्काई" पहल किस राज्य ने शुरु की है।
(A) तेलंगाना 
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
उत्तर :- तेलंगाना

IOC ने किस देश को बीजिंग ओलंपिक से निलंबित कर दिया है।
जापान
मलेशिया
ताईवान
उत्तर कोरिया
उत्तर :- उत्तर कोरिया

‘‘अफ्रीका खाद्य पुरस्कार 2021’’ किस संस्था को मिला है।
(A) ICAR
(B) ICRISAT
(C) WFP
(D) IMF
उत्तर :- ICRISAT


नमस्कार दोस्तों तो आप को आज की "डेली करंट अफेयर्स"(Daily current affairs in hindi) की सीरीज केसी लगी अपने विचार जरुर नीचे कमेंट बोक्स में लिखियेगा। जीससे आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकें।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ