Recents in Beach

21 september 2021 current affairs in hindi | 21 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स PDF

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ‘‘21 सितंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स’’ के बारे में जानेंगे जो आपके आने वाले Railway RRB NTPC, GRUOP D, SSC CGL, SSC GD, UPSC एवं STATE EXAM  की परीक्षा के लिये महत्वपूर्ण रहने वाली है।

21-september-2021-current-affairs-in-hindi

Daily current affairs in hindi

पंजाब के नये मुख्यमंत्री का क्या नाम है ?
(A) चरणजीत सिंह चन्नी
(B) नवजोत सिंह सिद्धु
(C) अंबिका सोनी
(D) प्रकाश सिंह बादल
उत्तर :- (A) चरणजीत सिंह चन्नी

एश्यिन स्नूकर चैंपियनशिप 2021 किसने जीती है ?
(A) पंकज तिवारी 
(B) पंकज आडवाणी
(C) आमिर सरखोश
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर :- (B) पंकज आडवाणी

LIC ने कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
(A) प्रगति
(B) आनंद
(C) दिशा
(D) प्रकाश
उत्तर :- (A) प्रगति

मणिपुर के कौन से फल और मिर्च जीआई टैग मिला है ?
(A) सिराराखोंग मिर्च 
(B) तामेंगलोंग ऑरेंज
(C) हाथी मिर्च
(D) A व B दोनों
उत्तर :- (D) A व B दोंनो

"कैटली(Katley) मछली " किस राज्य की राज्य मछली घोषित की गयी है ?
(A) मणिपुर
(B) असम
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
उत्तर :- सिक्किम

"एक पहल" अभियान किस मंत्रालय ने शुरु किया है ?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) कानून एवं न्याय मंत्रालय 
(C) रोजगार मंत्रालय
(D) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
उत्तर :- (B) कानून एवं न्याय मंत्रालय

NPCI ने किस ग्रुप के साथ मिलकर दक्षिण पूर्व एशिया में पकड बनाने के लिए समझौता किया है ?
(A) फोन पे
(B) पेटीएम
(C) गुगल पे
(D) लिक्विड ग्रुप 
उत्तर :- (D) लिक्विड ग्रुप 

"डूइंग बिजनेस" report किस संस्था ने बंद कर दी है ?
(A) WHO
(B) IMF
(C) WORLD BANK
(D) WTO
उत्तर :- (C) WORLD BANK

फिनो पेमेंट्स बैंक के ब्रांड एंबेसडर के रुप में किसे नियुक्त किया है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) रोहित शर्मा
उत्तर :- (D) पंकज त्रिपाठी

60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में किस ने जितकर नया रिकार्ड बनाया है ?
(A) हरमिलन कौर बैंस
(B) मीरा बाई चानु
(C) नीरज चौपड़ा
(D) दुती चंद
उत्तर :- (A) हरमिलन कौर बैस

मनोरमा महापात्रा का निधन हौ गया किस क्षेत्र से थी ?
(A) सात्यिकार
(B) सामाजिक कार्यकर्ता
(C) पत्रकार
(D) A, B, C तीनों
उत्तर :- (D) A, B, C तीनों

ISRO ने कौन सा कार्यक्रम लॉन्च किया है ?
(A) स्पेस टैलेंट
(B) स्पेस चैलेंज
(C) स्पेस हंट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) स्पेस चैलेंज

भारत का पहला स्वदेशी क्रुज लाइनर किस कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है ?
(A) IRCTC
(B) AIR INDIA
(C) INDIGO
(D  VISTARA
उत्तर :- IRCTC

शतरंज के 70वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?
(A) राजा ऋत्विक
(B) अंकित तिवारी
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) राजा ऋत्विक

नमस्कार दोस्तों तो आप को आज की "डेली करंट अफेयर्स"(Daily current affairs in hindi) की सीरीज केसी लगी अपने विचार जरुर नीचे कमेंट बोक्स में लिखियेगा। जीससे आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकें। 

 



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Game weighting, fee restrictions, betting limits 카지노 and T&Cs apply. Hand – The 5 cards dealt on the display are identified as|often recognized as} a hand. Natural Royal Flush – Refers to instances, by which the very best possible hand, is dealt to the participant.

    जवाब देंहटाएं