Recents in Beach

19 september 2021 current affairs in hindi | 19 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ‘‘19 सितंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स’’ के बारे में जानेंगे जो आपके आने वाले Railway RRB NTPC, GRUOP D, SSC CGL, SSC GD, UPSC एवं STATE EXAM  की परीक्षा के लिये महत्वपूर्ण रहने वाली है।

19-september-2021-current-affairs-in-hindi

Daily current affairs in hindi

61वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (Software Technology Park of India - STPI) कहॉ पर खोला गया ?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) मणिपुर
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर :- (B) नागालैंड

भारत-नेपाल 15वॉ संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण (Surya Kiran)  कहॉ पर आयोजित किया जायेगा ?
(A) गुवाहाटी
(B) पिथौरागढ़
(C) काठमाण्डु
(D) जैसलमेर
उत्तर :- (B) पिथौरागढ़

अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस (International Red Panda Day - IRPD) कब मनाया गया ?
(A) 18 सितंबर
(B) 19 सितंबर
(C) 20 सितंबर
(D) 21 सितंबर
उत्तर :- (A) 18 सितंबर

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (National Small Industries Corporation Ltd. - NSIC)  के CMD के रुप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अलका लांबा
(B) अलका मलहोत्रा
(C) अलका नांगिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) अलका नांबिया

अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस (International Coastal Cleanup Day) कब मनाया जाता है और इसकी थीम क्या है ?
(A) 19 सितंबर
(B) 20 सितंबर
(C) 18 सितंबर
(D) 21 सितंबर
उत्तर :- 18 सितंबर थीम :- "कचरा बिन में रखें, समुद्र में नहीं (Keep trash in the bin and not in the ocean)" है।

शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation - SCO) की 21वीं बैठक का कहॉ पर अयोजित की गयी और भारत की तरफ से किसने भाग लिया ?
(A) चीन
(B) ताजिकिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) रुस
उत्तर :- (B) ताजिकिस्तान

विश्व जल निगरानी दिवस (World Water Monitoring Day) कब मनाया जाता है ?
(A) 20 सितंबर
(B) 18 सितंबर
(C) 21 सितंबर
(D) 22 सितंबर
उत्तर :- (B) 18 सितंबर


'ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर (Translating Myself and Others)'  नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है ?
(A) झुम्पा लाहिड़ी 
(B) अरुंधती रॉय
(C) शशि थरुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) झुम्पा लाहिड़ी

विश्व बांस दिवस 2021 कब मनाया गया है ?
(A) 19 सितंबर
(B) 20 सितंबर
(C) 21 सितंबर
(D) 18 सितंबर
उत्तर :- (D) 18 सितंबर थीम :- '#बैम्बू प्लांट : यह समय बैम्बू प्लांट लगाना (#PlantBamboo:  It Is Time To Plant Bamboo)' है।


अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस (International Equal Pay Day)  कब मनाया जाता है ?
(A) 20 सितंबर
(B) 18 सितंबर
(C) 21 सितंबर
(D) 22 सितंबर
उत्तर :- 18 सितंबर

नमस्कार दोस्तों तो आप को आज की "डेली करंट अफेयर्स"(Daily current affairs in hindi) की सीरीज केसी लगी अपने विचार जरुर नीचे कमेंट बोक्स में लिखियेगा। जीससे आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकें। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ