Recents in Beach

16 september 2021 current affairs in hindi | 16 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ‘‘16 सितंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स’’ के बारे में जानेंगे जो आपके आने वाले Railway RRB NTPC, GRUOP D, SSC CGL, SSC GD, UPSC एवं STATE EXAM  की परीक्षा के लिये महत्वपूर्ण रहने वाली है।

16-september-2021-current-affairs-in-hindi

Daily current affairs in hindi

विश्व लिफोमा जागरुकता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 15 सितंबर
(B) 16 सितंबर
(C) 17 सितंबर
(D) 18 सितंबर
उत्तर :- 15 सितंबर

स्वामी ब्रहमानंद पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) मनोज बाजपेयी
(C) आनंद कुमार
(D) कुमार विश्वास
उत्तर :- आनंद कुमार सुपर 30

राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 16 सितंबर
(D) 17 सितंबर
उत्तर :- 15 सितंबर

आईसीसी (ICC) प्लेयर्स ऑफ द मंथ किसे चुना गया है ?
(A) जो रूट
(B) एमियर रिचर्डसन
(C) स्टीव स्मीथ
(D) विराट कोहली
उत्तर :- (A) व (B) दोनों

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 18 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 16 सितंबर
(D) 17 सितंबर
उत्तर :- 15 सितंबर 

फास्टैग आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा की शुरूआत किस पेमेंट्स बैंक ने की है ?
(A) पेटीएम पेमेंट्स बैंक
(B) एयरटेल पेमेंट्स बैंक
(C) पोस्ट पेमेंट्स बैंक
(D) एसबीआई पेमेंट्स बैंक
उत्तर :- पेटीएम पेमेंट्स बैंक

24 सितंबर 2021 को होने वाली क्वाड (QUAD) समिट कहॉं पर होने वाली है ?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
उत्तर :- अमेरिका

भारतीय रिजर्व बैंक ने तीसर कॉहार्ट (Third Cohort) किस संस्था के लिये खौला है ?
(A) रिटेल पेमेंट्स
(B) सीमा पार भुगतान
(C) एमएसएमई ऋण 
(D) एसएमई ऋण
उत्तर :- एमएसएमई ऋण

महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की आधारशिला किस ने रखी है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) रामनाथ कोविंद
उत्तर :- नरेंद्र मोदी

ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की वह किस देश से है ?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जिम्बाब्वे
(D) न्यूजीलैंड
उत्तर :- जिम्बाब्वे

एशिया ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) राजा रणधीर सिंह
(B) शेख अहमद 
(C) अनुराग ठाकुर
(D) सौरभ गांगुली
उत्तर :- राजा रणधीर सिंह

राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2021 किसे मिला है।
(A) भानुमति घीवला
(B) निरमला सीतारमण
(C) भानुमति शरण
(D) सुषमा स्वराज
उत्तर :- भानुमति घीवला

UNESCO साक्षरता पुरस्कार 2021  से किस भारतीय संस्था को  प्रदान किया है ?
(A) IIT DELHI
(B) NIOS
(C) ICAR
(D) ICMR
उत्तर :- NIOS

किस बैंक स्विफ्ट ग्लोबल पेमेंट्स इनोवेशन (SWIFT Global Payments Innovation - GPI) ने के साथ समझौता किया है ?
(A) SBI Bank
(B) BOI Bank
(C) HDFC Bank
(D) DBS Bank
उत्तर :- DBS Bank

नमस्कार दोस्तों तो आप को आज की "डेली करंट अफेयर्स"(Daily current affairs in hindi) की सीरीज केसी लगी अपने विचार जरुर नीचे कमेंट बोक्स में लिखियेगा। जीससे आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ