Recents in Beach

17 september 2021 current affairs in hindi | 17 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ‘‘17 सितंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स’’ के बारे में जानेंगे जो आपके आने वाले Railway RRB NTPC, GRUOP D, SSC CGL, SSC GD, UPSC एवं STATE EXAM  की परीक्षा के लिये महत्वपूर्ण रहने वाली है।

17-september-2021-current-affairs-in-hindi

 Daily current affairs in hindi

विश्व आजोन दिवस (World Ozone Day) कब मनाया जाता है।
(A) 16 सितंबर
(B) 15 सितंबर
(C) 17 सितंबर
(D) 18 सितंबर
उत्तर :- 16 सितंबर, थीम 2021 :- 'मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल - हमें, हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना (Montreal Protocol – keeping us, our food and vaccines cool)' है।

भारतीय सैना ने किस आतंक विरोधी अभ्यास में भाग लिया।
(A) SCO
(B) BRICS
(C) IBSA
(D) QUAD
उत्तर :- SCO

UNCTAD ने 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था का किस दर से वृ़द्ध का अनुमान लगाया है ?
(A) 6.4%
(B) 8.9%
(C) 7.2%
(D) 8.3%
उत्तर :- 7.2%

वैश्विक बौद्ध सम्मेलन भारत में पहली बार किस राज्य में आयोजित होने जा रहा है ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) लदाख
(D) मेघालय
उत्तर :- बिहार 

प्रोजेक्ट उड़ान कार्यक्रम किस संस्था ने शुरु किया है ?
(A) IIT बॉम्बे
(B) IIT दिल्ली
(C) IIT कानपुर
(D) IIT मद्रास
उत्तर :- IIT बॉम्बे

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित परियोजना "IRASTE" का शुभारंभ किसने किया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) नरेंद मोदी
(C) नितिन गडकरी
(D) ओम बिड़ला
उत्तर :- नितिन गडकरी

निति आयोग ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरु किया है ?
(A) शून्य कार्यक्रम
(B) वायु प्रदुषण
(C) सौर कार्यक्रम
(D) जिरो इमिशन कार्यक्रम
उत्तर :- शून्य कार्यक्रम

किस भारतीय कम्पनी ने भारत का पहला "CO2 कैप्चर" संयंत्र स्थापित किया है ?
(A) रिलायंस
(B) जिंदल
(C) बिड़ला
(D) टाटा
उत्तर :- टाटा

टाइमस पत्रिका द्वारा जारी  100 सबसे प्रभावशाली लोंगों की सूची में कितने भारतीयओं शामिल किया गया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) ममता बनर्जी
(C) आदर पूनावाला
(D) A,B,C तीनों
उत्तर :- A,B,C तीनों

किस अंतरिक्ष कंपनी ने पहला ऑल टूरिस्ट क्रू लॉन्च किया है ?
(A) NASA
(B) ISRO
(C) SPACE-X
(D) SKYROOT
उत्तर :- SPACE-X

"इक्विनॉक्स (Equinox)" डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म किस कंपनी ने लॉंच किया है ?
(A) WIPRO
(B) INFOSYS
(C) IBM
(D) GOOGLE
उत्तर :-  INFOSYS

कौन सी कार निर्माता कंपनी भारत से निकलने का निर्णय लिया है ?
(A) GENERAL MOTOR
(B) FORD
(C) JAGUAR
(D) TOYOTA
उत्तर :- FORD

तीन दिवसीय भारतीय सेना प्रमुख का सम्मेलन कहॉ पर होना है ?
(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) पंजाब 
(D) लदाख
उत्तर :- दिल्ली

नई साझेदारी संगठन "ऑकस" का निर्माण करने कि घोषणा किन देशों ने की है ?
(A) यूएस
(B) यूके
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) A,B,C तीनों
उत्तर :- A,B,C तीनों

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs - CBIC) ने किस हवाई अड्डा को सीमा शुल्क अधिसूचित कर दिया है ?
(A) कुशीनगर
(B) श्रीनगर
(C) कानपुर
(D) नागपुर
उत्तर :- कुशीनगर

"संसद टीवी" चैनल हाल ही किस ने लॉन्च किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) ओम बिरला
(C) एम वेंकैया नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- नरेंद्र मोदी

नमस्कार दोस्तों तो आप को आज की "डेली करंट अफेयर्स"(Daily current affairs in hindi) की सीरीज केसी लगी अपने विचार जरुर नीचे कमेंट बोक्स में लिखियेगा। जीससे आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकें। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ