Recents in Beach

18 september 2021 current affairs in hindi | 18 सितंबर 2021 करंट अफेयर्स

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ‘‘18 सितंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स’’ के बारे में जानेंगे जो आपके आने वाले Railway RRB NTPC, GRUOP D, SSC CGL, SSC GD, UPSC एवं STATE EXAM  की परीक्षा के लिये महत्वपूर्ण रहने वाली है।

18-september-2021-current-affairs-in-hindi

Daily current affairs in hindi

भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने इनोवेशन हब के  CTO (Chief Technology officer ) के रुप में भारतीय स्टैट बैंक के किस अधिकारी को नियुक्त किया है ?
(A) अमित सक्सेना
(B) राजीव सक्सेना
(C) अमित तिवारी
(D) इनमें से कोई नही।
उत्तर :- (A) अमित सक्सेना

पूर्व भारतीय खिलाडी भावानी रॉय (Bhabani Roy) का निधन हो गया वह किस खेल से संबंधित थे ?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) बैडमिंटन
(D) हॉकी
उत्तर :- (A) क्रिकेट

"2021 इंटरनेशनल यंग इको-हीरो (2021 International Young Eco-Hero)" के रुप में किसे नामित किया गया है ?
(A) अयान मुखर्जी
(B) अयान शंकटा
(C) दिया मिर्जा
(D) प्रियंका चौपड़ा
उत्तर :- (B) अयान शंकटा

DDCA ( Delhi and Districts Cricket Association ) के लोकपाल रूप में किसे नियुक्त किया है ?
(A) इंदु भारद्वावज
(B) इंदु मल्होत्रा
(C) इंदु नायडु
(D) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर :- (B) इंदु मल्होत्रा

ओलंपिक हैमर थ्रो (Hamimer Throw) स्वर्ण पदक विजेता यूरी सोडिख (Yuriy Sedykh) का निधन हो गया वह किस देश से संबंधित है ?
(A) सोवियत संघ(रुस)
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) इंग्लैंड
उत्तर :- सोवियत संघ(रुस)

कैबिनेट ने दूरसंचार क्षेत्र में कितने प्रतिशत (FDI) मंजूरी दी है ?
(A) 85%
(B) 55%
(C) 75%
(D) 100%
उत्तर :- (A) 100%

कैबिनेट ने ऑटो और ड्रोन के लिये कितने करोड़ रूपये को मंजूरी दी है ?
(A) 25,000रू
(B) 26,058रू
(C) 27,000रू
(D) 28,000रू
उत्तर :- 26,058रू

नीति(NITI) आयोग ने किस क्षेत्र में सुधार के लिये रिपोर्ट पेस की है ?
(A) शहरी नियोजन
(B) स्वच्छता मिशन।
(C) स्वच्छ जल।
(D) ग्रामीण विद्युतीकरण।
उत्तर :- (A) शहरी नियोजन

'एक ग्राम पंचायत-एक डिजी-पे सखी (One Gram Panchayat-One DIGI-Pay Sakhi)' का शुभारंभ किस राज्य के राज्यपाल है ?
(A) पंजाब
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल
उत्तर :- (B) जम्मू और कश्मीर

भारत का पहला यूरो ग्रीन बॉन्ड (Euro Green Bond ) किसने कंपनी ने जारी किया है
(A) रिलायंस
(B) टाटा
(C) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
(D) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तर :- (C) पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन

रक्षा मंत्रालय ने एनसीसी(NCC) की समीक्षा के लिये 15 सदस्यीय उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया उनमें से कौन सा सदस्य शामिल नहीं है ?
(A) आनंद महिंद्रा
(B) बैजयंत पांडा
(C) एमएस धोनी
(D) सचिन तेंदुलकर
उत्तर :- (D) सचिन तेंदुलकर

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 सितंबर
(B) 18 सितंबर
(C) 19 सितंबर
(D) 20 सितंबर
उत्तर :- (A) 17 सितंबर

प्रख्यात लेखक अजीज हजिनी (Aziz Hajini) का निधन हो गया वह किस राज्य से संबधित थे ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर :- (D) जम्मू और कश्मीर

नमस्कार दोस्तों तो आप को आज की "डेली करंट अफेयर्स"(Daily current affairs in hindi) की सीरीज केसी लगी अपने विचार जरुर नीचे कमेंट बोक्स में लिखियेगा। जीससे आने वाले समय में कुछ बेहतर कर सकें। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ